ओबिसोजेन्स - मोटापे के कारण बननेवाले घटक
ओबिसोजेन्स, जिन्हें एंडोक्राइन डिस्ट्रिपेटिंग केमिकल्स (अंतरस्त्राव में दरार डालनेवाले रसायन) भी कहा जाता है, ऐसे उत्पादन / रसायन होते हैं, जो शरीर के हॉर्मोन्स में अवरोध उत्पन्न करने एवं वजन बढ़ाने, मोटापे के कारण बनते हैं। जब ये रसायन मानवी शरीर में प्रवेश करते हैं तब वे इन ग्रस्त व्यक्तियों के हॉर्मोन्स के स्तर में उल्लेखनीय बदलाव लाते हैं, जिसके कारण मोटापा एवं अन्य कई बीमारियां होती हैं। हम हररोज़ इन उत्पादनों के एवं उनके प्रभावों के संपर्क में आते रहते हैं। हमें प्रभावित करनेवाले कुछ आम तौर पर पाए जानेवाले ओबिसोजेन्स निम्नानुसार हैं